उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे, प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड जौनपुर : उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर म...
उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे, प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
जौनपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत की और सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न आयोगों के माध्यम से 8.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की है।
साथ ही, राज्य में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन कर शिक्षा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर भर्तियों की प्रक्रिया को और अधिक व्यवस्थित बनाया गया है।मंत्री ने बताया कि मिशन रोजगार के तहत अब तक 1,890 प्रवक्ताओं, 6,314 सहायक अध्यापकों और 219 प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की गई है
। यह युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने और शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।प्रदेश सरकार की किसान केंद्रित योजनाओं पर बात करते हुए मंत्री एके शर्मा ने कहा कि किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2.86 करोड़ से अधिक किसानों को 80,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य "समृद्ध किसान, सशक्त प्रदेश" की दिशा में निरंतर कार्य करना है।महिलाओं और बेटियों के कल्याण की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत अब तक 22.12 लाख बालिकाओं को आर्थिक सहायता दी जा चुकी है
इस योजना के तहत बेटियों की शिक्षा और समृद्धि को ध्यान में रखते हुए सरकार हर स्तर पर सहयोग कर रही है।प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए मंत्री एके शर्मा ने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। उन्होंने बताया कि हर जिले में एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया है
जिससे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए गए हैं।अब तक 32,000 से अधिक आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है।222 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए, जबकि 8,118 अपराधी घायल हुए हैं।सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रभाव मंत्री ने कहा कि सरकार की इन योजनाओं से प्रदेश के विभिन्न वर्गों को सीधा लाभ मिला है।
उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश को "आत्मनिर्भर और विकसित उत्तर प्रदेश" बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास करने की बात कही सरकार की इस रिपोर्ट को आगामी चुनावों के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
विपक्ष जहां सरकार के इन दावों पर सवाल उठा सकता है, वहीं भाजपा इन उपलब्धियों के दम पर जनता के बीच अपनी छवि मजबूत करने की कोशिश कर रही है
।इस दौरान कार्यक्रम में एमएलसी बृजेश सिंह, मडियाहूं विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, डॉक्टर अजय सिंह, पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह, जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, एसपी डॉक्टर कौस्तुभ और सीडीओ सीलम साईं तेजा सहित कई अधिकारी और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
COMMENTS