युवा रंगोत्सव 2.0: होली मिलन समारोह का शानदार आयोजन जौनपुर : JCI Jaunpur Yuva द्वारा आयोजित "युवा रंगोत्सव 2.0" होली मिलन समारोह ...
युवा रंगोत्सव 2.0: होली मिलन समारोह का शानदार आयोजन
जौनपुर: JCI Jaunpur Yuva द्वारा आयोजित "युवा रंगोत्सव 2.0" होली मिलन समारोह एक भव्य और अविस्मरणीय आयोजन रहा। इस रंगारंग कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रंगों के इस पर्व को पूरे उल्लास के साथ मनाया।
इस सफल आयोजन के लिए JC अवनीश केशरवानी (अध्यक्ष) और JC रश्मि केशरी (चेयरपर्सन) को विशेष बधाई दी गई, जिनके कुशल नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। उनकी मेहनत और समर्पण ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम की सफलता में ZDM JFM गौरव सेठ और JC जूही वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनकी मार्गदर्शिता में यह आयोजन एक सफल और भव्य रूप ले सका।
इस कार्यक्रम के निदेशक JC शिवेंद्र गुप्ता - दीक्षा गुप्ता एवं अंकित अग्रहरी - जूली अग्रहरी को भी विशेष धन्यवाद दिया गया। उनके परिश्रम और बेहतरीन होस्टिंग ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
JCI Yuva के मजबूत स्तंभों में शामिल कोषाध्यक्ष JC नयन श्रीवास्तव - मृणालिनी शिवाजी, उपाध्यक्ष JC अभिषेक बैंकर - श्वेता बैंकर एवं JC श्रेयस जायसवाल ने अपनी उत्कृष्ट योजना और ऊर्जा से इस कार्यक्
COMMENTS