दो घरों में भीषण चोरी: 20 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ, 48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा पाली गांव में चोरी, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल ताम...
दो घरों में भीषण चोरी: 20 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ, 48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा
पाली गांव में चोरी, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल
तामीर हसन शीबू
जौनपुर के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव में 17 मार्च 2025 की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर करीब 20 लाख रुपये की नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया, जिससे पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
रात 2 बजे दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित जयप्रकाश यादव (पुत्र स्व. रामरथि यादव) और अमरनाथ यादव (पुत्र स्व. रामराज यादव) 17 फरवरी,की रात करीब 2:00 बजे पहले जयप्रकाश यादव के घर चोरी हुई, फिर चोरों ने अमरनाथ यादव के घर को निशाना बनाया। चोरी का पता चलते ही 112 नंबर पुलिस को सूचना दी गई और मड़ियाहूं कोतवाली को भी सूचित किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई
जयप्रकाश यादव के घर से सोने के आभूषण: 2 चैन, 1 हार, 6 अंगूठी, 1 जोड़ी बाला, 2 झाली, 1 मांगटीका, 2 लॉकेट, 2 कंगन चांदी के आभूषण: 1 कड़ा (500 ग्राम), 1 जोड़ी पायल, 6 जोड़ी मीना नकदी: ₹2,53,000 तथा अमरनाथ यादव के घर से सोने की 1 चैन, 1 झुमका, 2 लॉकेट, 3 अंगूठी, 1 हार, 2 कंगन चांदी की 1 करधनी (1 किलो), 1 जोड़ी पैजनी, 2 जोड़ी पायल, 6 जोड़ी मीना और नकदी: ₹21,000 चोरी हुआ है
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्र में सक्रिय सावन गैंग का इस चोरी में शामिल होने का संदेह जताया जा रहा है। बावजूद इसके, पुलिस अब तक चोरों तक नहीं पहुंच पाई है।पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से जल्द मुकदमा दर्ज कर चोरी की जांच कराने और चोरों को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान वापस दिलाने की मांग की है।
अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कब तक कार्रवाई करती है और पीड़ितों को न्याय कब मिलेगा।
COMMENTS