हम सब ने ठाना है अपना दल का परचम लहराना है: विधायक डॉ आर पटेल l मड़ियाहू, जौनपुर l आज मड़ियाहूं अपना दल (एस) जिला कार्यालय में नवनियुक्त पदा...
हम सब ने ठाना है अपना दल का परचम लहराना है: विधायक डॉ आर पटेल l

मड़ियाहू, जौनपुर l आज मड़ियाहूं अपना दल (एस) जिला कार्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारी सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया lजिसके मुख्य अतिथि मड़ियाहूं विधायक डा.आर.के. पटेल रहे।विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राजनाथ पटेल,प्रदेश महासचिव ललई सरोज,प्रदेश सचिव रामउजागिर मौर्या रहे l इस कार्यक्रम कीअध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने किया तथा संचालन युवामंच जिलाध्यक्ष योगेंद्र पटेल ने किया l विधायक डॉ आर पटेल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर जोरदार स्वागत कियाl दस नये लोगो लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई और कहा कि सभी लोग मजबूती के साथ लगकर संगठन को और मजबूत बनाये। विधायक ने कहां हर चौराहों पर,गांव में,गली-गली,मोहल्लों में जाकर के पार्टी का प्रचार प्रसार करें लोगों को अपने साथ जोड़े तभी हमारे नेता माननीय बहन अनुप्रिया जी का सपना साकार हो सकता हैl राजनाथ पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की शपथ दिलाई।जिला पंचायत सदस्य ललई सरोज ने सभी कार्यकर्ताओं को गाव में चौपाल लगाकर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की बात कही ।और जिलाध्यक्ष लालबहादुर ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।और कहा कि सभी मंचों के जिलाध्यक्ष अपनी कमेटी बनाकर संगठन को मजबूत करें।कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर पटेल,राजेश तिवारी,डा.मनीष यादव,मुक्तेश्वर पटेल,चद्रशेखर यादव,दया पटेल,नितेश पाठक,संजू पटेल,चांदनी सरोज,सरोजा देवी,रेखा पांडे,चंद्रकला देवी,रिंकी चौरसिया,कविता गौतम,सुनील पटेल,सोनू सिंह,सभाजीत पटेल,राकेश मिश्रा,अशोक पटेल,आशीष पटेल,सुधाकर पटेल,सार्जन पटेल,जमील शेख(जिलाध्यक्ष आई टी सेल),ऋषि जायसवाल,डा.अरुण पटेल,तूफानी पटेल,रवि गुप्ता,रवि पटेल,कमलेश सरोज,रहमत अली, कन्हैया पटेल,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम के अंत में सभी ने पूरी जोश और उत्साह के साथ अपना दल का शपथ " अपना दल है मेरा दल जो बदलेगा मेरा कल, मेरे जीवन का हर पल तुझे समर्पित मेरा दल, शोषित पीड़ित वंचित का बल, सबसे अच्छा अपना दल l हम सब ने मिलकर ठाना है अपना दल को नंबर- वन बनाना है, हर चट्टी चौराहों पर अपना दल का परचम लहराना है, हम सब का बल अपना दल अपना दल l" शपथ लिया तथा अंत में जिला अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल ने कार्यक्रम की समापन की घोषणा कियाl
COMMENTS