सदर क्षेत्र का दुर्भाग्य सांसद जी लापता पिछले एक दशक से सांसद से न मिल पाने की समस्या झेल रही है जनता तामीर हसन शीबू जौनपुर जनता सांसद ...
सदर क्षेत्र का दुर्भाग्य सांसद जी लापता
पिछले एक दशक से सांसद से न मिल पाने की समस्या झेल रही है जनता
तामीर हसन शीबू
जौनपुर जनता सांसद से न मिल पाने की शिकायत पिछले एक दशक से झेल रही है यहाँ शेर पे सवा शेर वाली कहावत चरितार्थ हो रही है
जनता से दूर रहने की शिकायत पर 2014 में मतदाताओं ने भाजपा से सांसद रहे डाक्टर कृष्ण प्रताप सिंह केपी को नकारने के बाद 2019 में सपा बसपा गठबंधन से श्याम सिंह यादव को बसपा से सांसद बनाया
लेकिन वो उनसे बढ़कर निकले वह तो पूरे कार्यकाल में कंफ्यूज रहे की सांसद जी किस दल में है और वही एकलौते जनप्रतिनिधि रहे जो हर कुछ दिनों अपने दल के नेताओं को छोड़ सभी दलों के सर्वोच्च नेताओं से मुलाक़ात करते रहे
चाहे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ , कांग्रेस संरक्षक सोनिया गांधी , सांसद राहुल गांधी सपा मुखिया अखिलेश यादव संग तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते रहे अपने दल की मुखिया को छोड़कर
जिले में पिकनिक दौरे पर आने पर क्षेत्र में यदा कदा दिखकर तस्वीरें वायरल करते रहे मतदाताओं ने 2024 में इनको नकारने के बाद सपा कांग्रेस गठबंधन से बाबू सिंह कुशवाहा को सांसद बनाया इनका भी हाल शेर पे सवा शेर वाला ही रहा
यह जिस दल से चुने गए उस दल से ज्यादा अपने बनाये हुए दल की गतिविधियों व प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं ।इनसे सम्पर्क जनता तो दूर जिस पार्टी से सांसद बने है
उसके कार्यकर्ता भी मुख्य अतिथि की तरह ही मुलाक़ात करने का सौभाग्य समझते है
COMMENTS