दबंग लोगों द्वारा अम्बेडकर मूर्ति स्थापित करने पर मचा बवाल अनवर हुसैन जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के पूरा हरिनारायण (कोतावं) गांव में सोमव...
दबंग लोगों द्वारा अम्बेडकर मूर्ति स्थापित करने पर मचा बवाल
अनवर हुसैन
जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के पूरा हरिनारायण (कोतावं) गांव में सोमवार की सुबह बवाल हो गया। सोमवार को सुबह ग्रामीणों ने देखा कि गांव के एक नवीन परती जमीन पर कुछ दबंग लोगों द्वारा रात में ही भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी गई जिससे गांव का सौहार्द बिगड़े घटना की जानकारी होने पर सभी ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों का आरोप था कि इस जमीन का उपयोग सार्वजनिक कार्य के लिए किया जाता रहा है लेकिन कुछ लोग इसे कब्जा करने की नियत से यहां मूर्ति स्थापित कर रहे हैं। बढ़ते बवाल को देखकर मौके की नजाकत देख थाना पुलिस समझदारी पूर्वक मूर्ति को हटवा दिया और कहा कि बिना किसी अनुमति या आदेश के मूर्ति स्थापित नहीं होगी। उक्त गांव के मनीष दुबे, हरिप्रसाद दुबे, कृष्ण कुमार प्रधान, सुरेन्द्र, रामचंद्र समेत अन्य लोगों ने सुजानगंज पुलिस को तहरीर दी। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजीव मल्ल ने बताया कि गांव का सौहार्द बिगाड़ने के लिए कुछ दबंग लोगों द्वारा ऐसी हरकत किया गया पर समय रहते मूर्ति को हटवा दिया गया है।तथा उपजिलाधिकारी को जमीन के विषय में रिपोर्ट भी भेज दी गई है।
COMMENTS