तामीर हसन शीबू हिंदू पक्ष के याचिकाकर्ता को मिली धमकी, हाईकोर्ट ने कहा- दें सिक्योरिटी 15 अप्रैल को होगी मामले की अगली सुनवाई अटाला मस...
तामीर हसन शीबू
हिंदू पक्ष के याचिकाकर्ता को मिली धमकी, हाईकोर्ट ने कहा- दें सिक्योरिटी
15 अप्रैल को होगी मामले की अगली सुनवाई
अटाला मस्जिद विवाद
जौनपुर की अटाला मस्जिद को हिन्दू मंदिर बताने और इस संबंध में कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले संतोष मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिली है. इस संंबंध में उन्होंने डीएम एसपी को शिकायत दी थी. नहीं सुनवाई होने पर हाईकोर्ट में अर्जी लगाई. अब हाईकोर्ट से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश जारी हुए हैं.अटाला मस्जिद का मामला फिर से गरमाने लगा है. अभी तक यह मामला कोर्ट के अंदर चल रहा था, लेकिन अब इस मामले में याचिकाकर्ता को कोर्ट के बाहर जान से मारने की धमकी भी मिलने लगी है. इस संबंध में याचिकाकर्ता ने पहले जौनपुर के डीएम-एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई. अब हाईकोर्ट ने के डीएम को पीड़ित की सुरक्षा के आदेश दिए हैं.
15 अप्रैल को होगी मामले की अगली सुनवाई
इसी के साथ वक्फ़ अटाला यानि मुस्लिम पक्ष ने एक निगरानी याचिका भी दायर की है. वहीं हिन्दू पक्ष ने इसे खारिज करने की मांग की है. फिलहाल इस मामले की सुनवाई एडीजे फोर्थ की अदालत में लंबित है.मंगलवार को इस मामले में सुनवाई भी हुई. इसमें मुस्लिम पक्ष ने तर्क दिया कि सुप्रीम कोर्ट में वर्शिप एक्ट का मामला लंबित है. इसलिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ही इस मामले की सुनवाई हो. हालांकि कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की तिथि मुकर्रर की है.
हाईकोर्ट ने दिया सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश
इस बीच याचिकाकर्ता को कई लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित ने एसपी और डीएम को इस संबंध में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़ित ने हाईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाई. कहा कि आरोपी उन्हें मुकदमे से पीछे हटने के लिए डरा धमका रहे हैं. मुकदमा नहीं छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. हाईकोर्ट ने पीड़ित की अर्जी पर सुनवाई करते हुए जौनपुर के डीएम को दिशा निर्देश दिए हैं. इसमें पीड़ित को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है.
COMMENTS