विज्ञान प्रदर्शनी एवं वार्षिक उत्सव संपन्न जौनपुर ट्रस्ट अल हकीम प्यूपिल्स अपलिफ्ट सोसाइटी एवं शिक्षा व कल्याण ट्रस्ट हाकिम कैंपस रहमत न...
विज्ञान प्रदर्शनी एवं वार्षिक उत्सव संपन्न
जौनपुर ट्रस्ट अल हकीम प्यूपिल्स अपलिफ्ट सोसाइटी एवं शिक्षा व कल्याण ट्रस्ट हाकिम कैंपस रहमत नगर बाग अरब सिपाह की अधीनस्थ संस्था म.ज.अ. हकीमुल उलूम एवं सेंट ए. एच. के स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं वार्षिक उत्सव जिया 0.1 के कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें विद्यालय के बच्चों ने खाने-पीने का सामग्री का स्टाल लगाया जिसको कूपन के जरिए बच्चों ने विक्रय किया एवं कुछ बच्चों द्वारा साइंस विषय में वाटर हार्वेस्टिंग चंद्रयान-2 जैसे कई प्रोजेक्ट बनाकर आए हुए अतिथियों को दिखाए गए और समझाया गया अंतिम में लकी ड्रा कूपन के माध्यम से विभिन्न उपहार बांटे गए जिसमें प्रथम इनाम फ्रिज द्वितीय नाम साइकिल एवं तृतीय ईनाम मिक्सी का वितरण किया गया
इस आयोजन में आने वाले मुख्य अतिथि डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुश्री अनीता और डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा ने पहुंचकर बच्चों को उत्साह वर्धन किया एवं प्रोत्साहित किया आए हुए मेहमानों को ट्रस्ट की तरफ से प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया और दोनों संस्थाओं के प्रधानाचार्य श्रीमती फजीलत बानो व स्वतंत्र दुबे व सह प्रधानाचार्य कादिर एवं अभिषेक उपस्थित रहे ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टी मोहम्मद अकरम अली खान ने बच्चों एवं अध्यापकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ट्रस्टी जियाउल वारिस रविंद्र सिंह नवीन चंद्र दिवेदी एवं कैफुल वरा उपस्थित रहे
COMMENTS