अब शाहगंज में स्टेपलर गन से पाइल्स का इलाज संभव-डॉ. अभिषेक शाहगंज(जौनपुर) पाइल्स(बवासीर ) से परेशान मरीजों के लिए अच्छी खबर है।जिन मरीजों क...
अब शाहगंज में स्टेपलर गन से पाइल्स का इलाज संभव-डॉ. अभिषेक
शाहगंज(जौनपुर)
पाइल्स(बवासीर ) से परेशान मरीजों के लिए अच्छी खबर है।जिन मरीजों को पाइल्स के आपेरेशन के लिए झोलाछाप डॉक्टरों के चक्कर मे अपना सेहत और पैसा दोनों बर्बाद होता था अब ऐसा नही है।
नगर के जौनपुर रोड अक्खनसराय स्थित अनीता हॉस्पिटल एंड लेप्रोस्कोपिक सेंटर के डायरेक्टर डाक्टर अभिषेक रावत ने बताया की अब हमारे हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड द्वारा पाइल्स का स्टेपलर गन द्वारा बिना दर्द के सफल किया जाता है।और इस मे मरीज को मात्र दो से तीन घण्टे में डिस्चार्ज कर दिया है।श्री रावत ने कहा की अभी तक नगर में चीरा विधि से ही पाइल्स का आपेरेशन किया जाता था जो बहुत महंगा और जटिल होता था और खर्च भी अधिक आता है।इस आपेरेशन की खासियत है की इस आपेरेशन मे मरीज अगले दिन से अपने दिन चर्या का हर काम कर सकता है।
COMMENTS