* कंपोजिट विद्यालय में कमरों का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी* जौनपुर शाहगंज सरपतहां थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बसौली में रविवार की र...
*कंपोजिट विद्यालय में कमरों का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी*
जौनपुर शाहगंज सरपतहां थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बसौली में रविवार की रात चोरों ने कमरों का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लिया। ग्राम प्रधान शकुंतला देवी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि कार्यालय व सभी कमरों का ताला तोड़ दिया गया
इसमें 3 अलमारी का भी ताला तोड़ा गया है। अलमारी और कमरे में रखे सामान एमप्लीफायर, स्टेबिलाइजर, बैटरी, इन्वर्टर, खेल के समान, 4 पंखे, चेक बुक, पासबुक, आय- व्यय पंजिका एवं कुछ रिकॉर्ड चोरी कर लिए।
ग्राम प्रधान ने थानाध्यक्ष मनोज सिंह से मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है। थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के लिए उप निरीक्षक को भेजा गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
COMMENTS