विश्वविद्यालय में दलालो पर रोक लगाने के लिए कुलपति ने जारी किया दिशा निर्देश अधिकारियों को दलालों को चिन्हित करने के लिए दिया आदेश दलालो ...
विश्वविद्यालय में दलालो पर रोक लगाने के लिए कुलपति ने जारी किया दिशा निर्देश
अधिकारियों को दलालों को चिन्हित करने के लिए दिया आदेश
दलालो की तस्वीर गेट पर होगी चस्पा
तामीर हसन शीबू
जौनपुर ।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दलालो पर रोक लगाने के लिए कुलपति ने सख्त कदम उठाया है।
उन्होंने अधिकारियों को दलालों की चिन्हित करने के लिए दिशा निर्देश दिया है उसके बाद दलालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कुलपति प्रोफ़ेसर वन्दना सिंह ने विश्वविद्यालय में चल रही दलाली पर रोक लगाने के लिए कड़ा कदम उठाया है
उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों विभागाध्यक्षो या पटलो को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया है कि जो विश्वविद्यालय में बिचोलिया हो या अनाधिकृत बाहरी व्यक्ति हो आते हो या दलाल टाइप हो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ।
कुलपति प्रो बंदना सिंह को लगातार शिकायते मिल रही थी, कि विश्वविद्यालय में बाहरी दलाल टाइप के लोग सक्रिय हैं । जिस पर रोक लगाने के लिए कुलपति प्रो वंदना सिंह ने कड़ा कदम उठाया है ।
इस संबंध में कुलपति ने विश्वविद्यालय में दलालों पर रोक लगाने के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारी विभागाध्यक्ष व पटल सहायकों को निर्देश दिया है कि जो भी दलाल आते हैं उन्हें चिन्हित किया जाए। उनका फोटो भी कैच किया जाए और उनकी फोटो विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जारी किया जाए।
इसके अलावा दलालो की तस्वीर गेट पर चश्मा होगी ,जिससे कोई छात्र-छात्राएं अभिभावक उनके ठगी का शिकार ना हो , दलालों के चलते विश्वविद्यालय की छवि धूमिल ना हो। इस पर उन्होंने कार्रवाई के लिए कड़ा कदम उठाया है, जो भी बिचोलिया बाहरी व्यक्ति या दलाल दलाली करते हुए पकड़ा जाएगा उसे पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस बारे में कुलसचिव महेंद्र कुमार ने बताया है कि सभी विभाग प्रशासनिक अधिकारियों को दलालों को चिन्हित करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है। अब विश्वविद्यालय में दलाली पर रोक लगा दी जाएगी।
COMMENTS