* फरीदुल हक मेमोरियल पी जी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर का पाचवां दिन* रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ जौनपुर शाहगंज, तालिमाबाद सबरह...
*फरीदुल हक मेमोरियल पी जी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर का पाचवां दिन*
रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ
जौनपुर शाहगंज, तालिमाबाद सबरहद शाहगंज जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन पर्यावरण जागरूकता रैली मजडीहा, डोमनपुर,उसरहट्टा, सबरहद गाव में निकाली गयी । पर्यावरण जागरूकता से आम जनमानस को अवगत कराना था।उसमें पर्यावरण को कैसे शुद्ध करना है उसको बताया गया स्वयंसेवको में रिकां, आमरीन,उज्मा खान, अभिषेक कुमार,खुशी चौहान, अंकित राजभर, अफरा खान ने तत्परता के साथ जागरूक किया। भोजनोपरान्त बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस सत्र के मुख्य अतिथि डॉ रविन्द्र कुमार यादव रहे।कार्यक्रम में अफरा, प्रिन्स कुमार, खुशी, अंजली गुप्ता ने स्वच्छ पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहां कि वर्तमान परिवेश में अगर हम पर्यावरण के प्रति जागरूक नहीं होंगे तो आने वाला भविष्य हमारा बेहतर नहीं होगा इसलिए बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण जागरूकता के तहत स्वच्छता और स्वास्थ्य को जोड़ना अति आवश्यक है जिससे एक बेहतर समाज के साथ-साथ शुद्ध पर्यावरण की भी परिकल्पना सुनिश्चित होगी।इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ राकेश सिंह, श्री रेयाज अहमद, डॉ संजय यादव, श्री धूरेन्द मौर्य, डॉ रविन्द्र यादव, डॉ विनय कुमार,श्रीमती अनिता देवी, डॉ पूजा रानी,डॉ भाष्कर तिवारी, डॉ रामचंद्र मौर्य,श्री खुर्शीद हसन खान, श्री अमित श्रीवास्तव,श्रीमती गीता यादव सहित कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित दयानाथ गुप्ता, डॉ अनामिका मिश्रा, डॉ शिव प्रसाद यादव, ओम प्रकाश चौरसिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहें।
COMMENTS