बलात्कार के मुकदमे का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार विवाहिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया था बलात्कार का मुकदमा जौनपुर । नगर कोतवाली...
बलात्कार के मुकदमे का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
विवाहिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया था बलात्कार का मुकदमा
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिपाह की रहने वाली एक विवाहिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उसी थाना क्षेत्र के मूल्ला टोला निवासी आसिफ मंसूरी पुत्र मुख्तार अहमद मंसूरी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार दी गई तहरीर में पीड़ित विवाहिता ने आरोप लगाया है कि आसिफ मंसूरी ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर धोखे से अशलील वीडियो बना लिया और उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता के साथ उसकी मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती दुष्कर्म करता रहा साथ ही रुपए भी लेकर जाता था।
पीड़िता ने तहरीर में बताया कि आसिफ मंसूरी अब तक लगभग चार लाख रुपए के करीब ऐंठ कर ले जा चुका है। तंग आकर पीड़िता ने आईजीआरएस के माध्यम से पुलिस में शिकायत की।
इस प्रकरण में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 39/25 धारा 69,77,351(3),352,308(2) बीएनएस से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त 1. आसिफ मंसूरी पुत्र मुख्तार अहमद मंसूरी निवासी मुल्ला टोला थाना कोतवाली जनपद जौनपुर उम्र करीब 37 वर्ष को थाना कोतवाली क्षेत्र के होटल रिवर व्यू के पास से दिनांक-15.02.2025 को समय करीब 13.15 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष भेज
गया है।
COMMENTS