नगर पंचायत में 6 इंटर लॉकिंग निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन रिपोर्ट बी पुष्कर जौनपुर बदलापुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वैभव सिंह ने शन...
नगर पंचायत में 6 इंटर लॉकिंग निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन
रिपोर्ट बी पुष्कर
जौनपुर बदलापुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वैभव सिंह ने शनिवार को नगर के विभिन्न वार्डों में राहगीरों के आने जाने के लिए 6 इंटर लॉकिंग नवनिर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया।न
गर के वार्ड नं 7 पुरानी बाजार में प्रेमचंद विश्वकर्मा के मकान से राहुल विश्वकर्मा, वार्ड नं 15 में बलराम बारी के मकान से इ. ला. रोड तक, वार्ड नं 9 में सीताराम के मकान से हरिचंद के, संतोष सिंह के मकान से राधेश्याम, व रामराज के दुकान से राय साहब तिवारी तथा अखिलेश के मकान से अमित शुक्ला के मकान तक कुल 6 इंटर लॉकिंग निर्माण कार्य के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमिपूजन किया।
श्री सिंह बताया की नगर के ग्रामीणों के सुविधा के लिए इंटर लॉकिंग का कार्य मंगलवार से शुरू करा दिया जायेगा।
यह मार्ग बन जाने से आने जाने वाले लोगों को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर गंगा सिंह, भूखन शुक्ल, हैप्पी शुक्ल, सभासद संदीप शुक्ल, राजेश साहू, हरीनाथ मोर्य, महेंद्र यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS