बाबा के चमत्कार से 25 वर्ष बाद घर में गुंजी किलकारियां तामीर हसन शीबू जौनपुर । बेटे की आस को लेकर महिला कई हॉस्पिटलों का चक्कर काट चुकी ह...
बाबा के चमत्कार से 25 वर्ष बाद घर में गुंजी किलकारियां
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। बेटे की आस को लेकर महिला कई हॉस्पिटलों का चक्कर काट चुकी है विदेश तक इलाज कराया सारी रिपोर्ट नॉरमल आई फिर भी निराशा ही हाथ लगती थी किस्मत तब बदली जब एक बाबा से मिलने पहुंची
बाबा से कहा कि आंचल सुना है हमारी भी अर्जी लगा दीजिए हम भी खेलाएं अपने ललनवा को अपने घर मेहमारी भी पुकार सुन लो मां के सेवक 1 वर्ष पहले किसी के बताने पर सद्भावना पुल के पास मां दुर्गा की पूजा पाठ करने वाले बाबा से मिली और उन्होंने भविष्यवाणी की जाओ तुमको पुत्र रत्न की प्राप्ति होगी और उसके ठीक 1 वर्ष बाद 15 फरवरी 2025 को महिला को सकुशल बेटा पैदा हुआ और महिला ने कहा कि यह बाबा का चमत्कार ही है
जो सुने घर को उजागर कर दिया बाबा का जितना धन्यवाद किया जाए उतना कम है हमें आस्था पर पूर्ण रूप से विश्वास हो गया है कि अगर सही नियत से अपनी मांग मांगी जाए तो भगवान जरूर देता है मैं दुर्गा मां का बहुत-बहुत आभारी हूं कि हमारी सुनी गोद को भर दी।
COMMENTS