* थाना बक्शा पुलिस दो चोरो को किया गिरफ्तार, कब्जे से जल जीवन मिशन की 04 पाईप 180 MM बरामद* बक्शा , जौनपुर । जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा...
*थाना बक्शा पुलिस दो चोरो को किया गिरफ्तार, कब्जे से जल जीवन मिशन की 04 पाईप 180 MM बरामद*
बक्शा , जौनपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में बक्शा थाना प्रभारी उ0नि0 अटल बिहारी के नेतृत्व में उ0नि0 रणजीत कुमार मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 45/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना बक्शा जौनपुर से सम्बन्धित चोरी गये चार जल जीवन मिशन की पाईप सहित दो अभियुक्त मुलायम यादव पुत्र इन्द्रपाल यादव नि
वासी गढ़ासेनी थाना बक्शा जौनपुर अमन कन्नौजिया पुत्र ओमप्रकाश कन्नौजिया निवासी उदपुर थाना बक्शा जौनपुर को मुखविर खास की सूचना पर ग्राम उदपुर से दिनांक 15.02.2025 को समय 19.55 बजे गिरफ्तार किया गया। अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम-थाना प्रभारी अटल बिहारी मिश्रा उ0नि0 रणजीत कुमार उ0नि0 रविन्द्रनाथ पाण्डेय हे0का0 अमित सिंह हे0का0 महेन्द्र कुमार थाना बक्शा जौनपुर
COMMENTS