शिक्षक ही संस्कार, अनुशासन और जिम्मेदारी का बोध कराता है:- राकेश मौर्य जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश ...
शिक्षक ही संस्कार, अनुशासन और जिम्मेदारी का बोध कराता है:- राकेश मौर्य
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी शिक्षक सभा जौनपुर के तत्वाधान में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन जिलाध्यक्ष ईश्वर लाल यादव की अध्यक्षता में बलराम यादव इंटर कॉलेज नईगंज में दिन में 3 बजे किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। तत्पश्चात गोष्ठी आयोजित कर उनके जीवन मूल्यों पर चर्चा किया गया।
गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि शिक्षण दुनिया का सबसे प्रभावशाली कार्य है। शिक्षकों को युवाओं के मन को आकार देने के लिए जाना जाता है और ज्ञान के बिना इस दुनिया में कोई भी अस्तित्व में नहीं रह सकता। शिक्षक बच्चों को अच्छे संस्कार देते हैं और उन्हें ज़िम्मेदार नागरिक बनाते हैं। इसलिए, लगभग हर देश शिक्षक दिवस मनाता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रमेश चन्द्र यादव पूर्व प्रधानाचार्य - जनता जनार्दन इण्टर कालेज चौंधी जगन्नाथ पुर मड़ियाहूं जौनपुर, मंगरूराम मौर्य पूर्व प्रधानाचार्य गौतम बुद्ध इण्टर कालेज चम्बलतारा ,मो ० अख्तर खान पूर्व प्रधानाध्यापक फुलकानिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहिताताव खेतासराय, यशवन्त राम गौतम सहायक अध्यापक श्री कृष्ण इण्टर कालेज मीरगंज, लालचन्द्र विश्वकर्मा पूर्व प्रवक्ता गौतमबुद्ध इण्टर कॉलेज चम्बलतारा को मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने समाजवादी शिक्षक रत्न सम्मान 2025 प्रमाणपत्र, अंगवस्त्रम, डायरी कलम इत्यादि दे कर सम्मानित किया गयाl
तत्पश्चात समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष ईश्वर लाल यादव ने
उषा श्रवण जायसवाल पूर्व नगर पालिका परिषद प्रत्याशी जौनपुर राकेश मौर्य जिलाध्यक्ष समजवादी पार्टी जौनपुर को संगठन की ओर से अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र, कलम डायरी देकर सम्मान किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सपाजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ईश्वर लाल यादव व
संचालन ज़िला महासचिव यादवेंद्र यादव तथा आभार ज्ञापन प्रदेश सचिव लालबहादुर यादव ने किया।
इस आशय की सूचना जिला महासचिव आरिफ हबीब ने दी है
COMMENTS