मुआवजा नहीं, इंसाफ चाहिए: मछलीशहर पड़ाव हादसे को लेकर समाजवादी महिला सभा का प्रदर्शन जौनपुर। मछलीशहर पड़ाव पर करंट लगने से हुई तीन मौतों के ...
मुआवजा नहीं, इंसाफ चाहिए: मछलीशहर पड़ाव हादसे को लेकर समाजवादी महिला सभा का प्रदर्शन
जौनपुर। मछलीशहर पड़ाव पर करंट लगने से हुई तीन मौतों के मामले में न्याय की मांग को लेकर समाजवादी महिला सभा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में दर्जनों महिला कार्यकर्ताओं के साथ मृतकों के परिजन भी शामिल हुए।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष शर्मिला यादव ने सरकार से मांग की कि मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा और एक-एक सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन दोषी अधिकारियों को बचाने में जुटा है, जबकि पीड़ित परिवारों को धमकाया जा रहा है।
धरने में शामिल मृतक प्राची मिश्रा की बहन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें मुआवजा नहीं चाहिए, हमारी मांग है कि दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और कठोर कार्रवाई की जाए।”
प्रदेश सचिव ऊषा जायसवाल ने कहा कि यह एक गंभीर प्रशासनिक लापरवाही का मामला है और सरकार को बिना देरी के पीड़ित परिवारों को न्याय देना चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की कि हादसे के लिए जिम्मेदार बिजली विभाग के अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई हो।
धरने में नगर अध्यक्ष सोनी सेठ, शालिनी यादव, रुक्मणी यादव समेत बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
COMMENTS