शाहगंज महोत्सव में हंगामा, कल्लू के कार्यक्रम में अव्यवस्था—विधायक पर उठे सवाल तामीर हसन शीबू जौनपुर। शाहगंज महोत्सव में भोजपुरी गायक अरविं...
शाहगंज महोत्सव में हंगामा, कल्लू के कार्यक्रम में अव्यवस्था—विधायक पर उठे सवाल
तामीर हसन शीबू
जौनपुर।
शाहगंज महोत्सव में भोजपुरी गायक अरविंद अकेला ‘कल्लू’ के कार्यक्रम के दौरान सोमवार रात भारी हंगामा हो गया। ‘तोहरे चलते गोली’ गीत पर दर्शकों के बीच अचानक धक्का-मुक्की और झड़प शुरू हो गई, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार्यक्रम में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी थी। आयोजकों ने दर्शकों की संख्या को देखते हुए उचित तैयारी नहीं की, जिसके चलते छोटी-सी कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया।
स्थानीय लोगों ने इस अव्यवस्था को लेकर विधायक रमेश सिंह पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि महोत्सव का नेतृत्व स्वयं विधायक कर रहे थे, ऐसे में सुरक्षा चूक और व्यवस्थागत खामियों की जिम्मेदारी उन्हीं पर आती है। हंगामे के बाद विधायक ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील अवश्य की, लेकिन दर्शकों का आरोप है कि अपील तब की गई जब स्थिति पहले ही बेकाबू हो चुकी थी।
कल्लू के शो में हुए इस बवाल ने महोत्सव की तैयारियों पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधन की कमियों को लेकर विधायक और आयोजकों की भूमिका अब चर्चा के केंद्र में है। फिलहाल पुलिस ने स्थिति को शांत करा दिया है, लेकिन मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर नाराजगी बनी हुई है।

COMMENTS