पुलिस व एसओजी की बड़ी कार्रवाई, 3 तस्कर गिरफ्तार 80 लाख की हेरोइन, बाइक और 7 मोबाइल बरामद जौनपुर। थाना जफराबाद पुलिस और एसओजी जौनपुर की संयु...
पुलिस व एसओजी की बड़ी कार्रवाई, 3 तस्कर गिरफ्तार
80 लाख की हेरोइन, बाइक और 7 मोबाइल बरामद
जौनपुर।
थाना जफराबाद पुलिस और एसओजी जौनपुर की संयुक्त टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतरजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 400 ग्राम हेरोइन (अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 80 लाख रुपये), डिजिटल तराजू, सात मोबाइल फोन और बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर (आईपीएस) आयुष श्रीवास्तव के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर गोल्डी गुप्ता के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम ने बेलाव घाट पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को रोका। समय करीब 2:45 बजे हुई इस कार्रवाई में तीनों को हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
राकेश यादव (23 वर्ष), निवासी - बड़हरा, थाना नंदगंज, जनपद गाजीपुर।
सिकन्दर यादव उर्फ गुड्डू (26 वर्ष), निवासी – बड़हरा, थाना नंदगंज, जनपद गाजीपुर।
आकाश चौहान (22 वर्ष), निवासी - नंदगांव हुसैनाबाद, थाना लाइन बाजार, जनपद जौनपुर।
पूछताछ में कबूलनामा -
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गाजीपुर से हेरोइन खरीदकर जौनपुर में ऊंची कीमत पर बेचते थे और इसी से अपनी जीविका चलाते थे। उन्होंने जौनपुर में भी कुछ लोगों को सप्लाई देने की बात स्वीकार की।
बरामद सामान -
हेरोइन – 400 ग्राम (कीमत लगभग ₹80 लाख)
बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल
एंड्रॉइड मोबाइल – 3
कीपैड मोबाइल – 4
डिजिटल तराजू – 1
इस मामले में थाना जफराबाद में मु0अ0सं0-282/25 के तहत धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम -
इस पूरी कार्रवाई को थाना प्रभारी श्रीप्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में जफराबाद पुलिस और एसओजी टीम ने अंजाम दिया।

COMMENTS