नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल में धूमधाम से मना बाल दिवस जलेबी दौड़ बना आकर्षण का केंद्र जौनपुर, खेतासराय। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल...
नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल में धूमधाम से मना बाल दिवस
जलेबी दौड़ बना आकर्षण का केंद्र
जौनपुर, खेतासराय। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल में विविध रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बच्चों ने खूब उत्साह दिखाया ।
आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उप प्रधानाचार्य सिकंदर यादव के नेतृत्व में आयोजित जलेबी दौड़ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। बच्चे जलेबी लेने की होड़ में दौड़ते दिखाई दिए। अभिभावक भी तालियों से उनका उत्साह बढ़ाते दिखे ।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य राममूर्ति यादव ने सभी बच्चों को टॉफी वितरित कर उनका मनोबल बढ़ाया। कहा कि बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों में खुशियों का संचार करना तथा उनकी रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है।
इस अवसर पर संदीप कुमार यादव, आयुष सोनी, निखिल साहू, रिंकू पांडेय, गायत्री जायसवाल, रबीना, रागिनी, मुश्ताक अहमद अन्य लोग शामिल रहे ।

COMMENTS