लेबर रूम में घुसकर मरीजों की निजता भंग करने वाले तथाकथित पत्रकारों पर उठे सवाल, सीएमएस ने मांगा डॉक्टर–स्टाफ से स्पष्टीकरण अस्पताल प्रशासन ...
लेबर रूम में घुसकर मरीजों की निजता भंग करने वाले तथाकथित पत्रकारों पर उठे सवाल, सीएमएस ने मांगा डॉक्टर–स्टाफ से स्पष्टीकरण
अस्पताल प्रशासन सख्त, जिला प्रशासन से अपेक्षा मरीजों की गोपनीयता भंग करने वाले तथाकथित पत्रकारों पर हो कार्रवाई
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। जिला महिला अस्पताल में मंगलवार को हुए एक मामले ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी। आरोप लगाया गया कि एक डॉक्टर ने मुस्लिम महिला का इलाज करने से मना कर दिया, लेकिन जांच में सामने आया कि विशेष समुदाय के तथाकथित पत्रकार जबरदस्ती लेबर रूम तक घुस गए, जिससे मरीजों की निजता भंग हुई और अस्पताल का माहौल बिगड़ गया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) ने स्पष्ट किया कि किसी भी मरीज के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित डॉक्टर व स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं, उन्होंने तथाकथित पत्रकारों की हरकत पर भी कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि मीडिया कर्मियों का इस तरह लेबर रूम तक पहुंचना न सिर्फ नियम विरुद्ध है बल्कि मरीजों की गोपनीयता का खुला उल्लंघन है।
अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही जिला प्रशासन से भी अपेक्षा जताई गई है कि विशेष समुदाय के
तथाकथित पत्रकारों द्वारा अस्पताल की व्यवस्था में की गई अनुचित दखलअंदाजी पर गंभीरता से विचार किया जाए।
COMMENTS