स्वतंत्र कुमार बने राष्ट्रीय महासचिव, जौनपुर इकाई के पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएँ जौनपुर पत्रकारिता जगत से जुड़ी एक बड़ी ख़बर में तरुण मि...
स्वतंत्र कुमार बने राष्ट्रीय महासचिव, जौनपुर इकाई के पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएँ
जौनपुर पत्रकारिता जगत से जुड़ी एक बड़ी ख़बर में तरुण मित्र दैनिक समाचार पत्र महाराष्ट्र के संपादक स्वतंत्र कुमार को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि.) भारत का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने की। उन्होंने विश्वास जताया कि स्वतंत्र कुमार अपनी ईमानदारी, निडरता और संगठनात्मक दक्षता से परिषद को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे।
नव-नियुक्त राष्ट्रीय महासचिव स्वतंत्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा जी का आभारी हूँ। पत्रकारों की सुरक्षा, उनके अधिकारों की रक्षा और संगठन को मजबूत बनाने के लिए पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता से कार्य करूंगा।"
इस नियुक्ति की ख़बर मिलते ही संगठन में हर्ष की लहर दौड़ गई। जौनपुर इकाई के जिला प्रभारी संजय सिंह, जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू जिला उपाध्यक्ष इज़हार हुसैन शिवेंद्र प्रताप सिंह काजू, महासचिव मनीष श्रीवास्तव, अनवर हुसैन, राहुल गुप्ता, जिला सचिव मोहम्मद हारुन, सुजीत वर्मा, रवि केसरी, विधिक सलाहकार अमित तिवारी तथा आईटी सेल प्रभारी मोहम्मद अल्ताफ ने स्वतंत्र कुमार को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में संगठन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई है
COMMENTS