धड़ल्ले से हो रही हरे पेड़ों की कटाई, पुलिस देख रही तमाशा जौनपुर चंदवक। केंद्र और प्रदेश सरकार जहां पर्यावरण बचाने के लिए अलग अलग योजनाएं च...
धड़ल्ले से हो रही हरे पेड़ों की कटाई, पुलिस देख रही तमाशा
जौनपुर चंदवक। केंद्र और प्रदेश सरकार जहां पर्यावरण बचाने के लिए अलग अलग योजनाएं चला रही हैं, वहीं चंदवक थाना क्षेत्र में हकीकत बिल्कुल विपरीत दिखाई दे रही है। कोइलारी, बजरंगनगर, हरिहरपुर, बगेरवा, पतरहिं और कोपकला समेत कई गांवों में धड़ल्ले से हरे-भरे पेड़ों की कटाई की जा रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि लकड़ी माफिया खुलेआम पेड़ काटकर ट्रैक्टरों पर लकड़ी लादकर पुलिस चौकियों के सामने से ऐसे निकलते हैं मानो सबकुछ मिलीभगत से हो रहा हो। मंगलवार सुबह भी चंदवक चौराहे पर पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों के सामने लकड़ी से लदा ओवरलोड ट्रैक्टर बेखौफ निकल गया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
COMMENTS