ड्रोन उड़ाने और अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देश तामीर हसन शीबू जौनपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यन...
ड्रोन उड़ाने और अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देश
तामीर हसन शीबू
जौनपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 26 सितम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जनपद के अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किये हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ अराजक तत्व ड्रोन कैमरा उड़ाकर आम जनता में भय और अफवाह का माहौल बना रहे हैं। इसे रोकने के लिए बीट कांस्टेबल, लेखपाल और ग्राम चौकीदारों को निगरानी की जिम्मेदारी दी जाये। अफवाह फैलाने वालों पर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।
इसके साथ ही ड्रोन मालिकों और ऑपरेटरों की बैठक कर उन्हें सचेत करने और उन पर सतर्क दृष्टि रखने का आदेश दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में धारा-163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 प्रभावी है, जिसके तहत बिना अनुमति किसी भी तरह की अनधिकृत भीड़ जुटाने या कार्यक्रम कराने पर रोक लगायी जाये।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि पुलिस अभिलेखों में जाति अंकन और जातीय आधारित प्रदर्शनों पर रोक संबंधी मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश के आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
COMMENTS