सनसनी फैलाने वाला ड्रोन निकला महज़ खिलौना, अफवाह फैलाने वाले दो युवक गिरफ्तार जौनपुर ।जनपद में संदिग्ध ड्रोन जैसी वस्तु देखे जाने और उससे ज...
सनसनी फैलाने वाला ड्रोन निकला महज़ खिलौना, अफवाह फैलाने वाले दो युवक गिरफ्तार
जौनपुर।जनपद में संदिग्ध ड्रोन जैसी वस्तु देखे जाने और उससे जुड़ी अफवाहों ने कई दिनों तक लोगों को दहशत में रखा। हालांकि पुलिस की तत्परता और जांच से पूरा मामला साफ हो गया। संदिग्ध ड्रोन निकला एक साधारण खिलौना, जबकि गांव में अफवाह फैलाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना 27 सितम्बर की रात की है। थाना सरायख्वाजा क्षेत्र के ग्राम गौसपुर चकिया में ड्रोन जैसी वस्तु दिखने की सूचना पर पुलिस और पीआरवी-112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि वह केवल एक खिलौना हेलिकॉप्टर है, जिसमें न तो कोई कैमरा था और न ही कोई विस्फोटक सामग्री। पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर रिपोर्ट दर्ज की और जनता को आश्वस्त किया कि यह वस्तु पूरी तरह अहानिकारक है तथा जनसुरक्षा के लिए कोई खतरा नहीं है।
इसी बीच, थाना सुरेरी क्षेत्र के ग्राम कमरुद्दीनपुर में कई दिनों से ड्रोन उड़ने और चोरों की सक्रियता की अफवाह फैलाई जा रही थी। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र के निर्देशन में पुलिस ने जांच की और गांव के दो युवकों राज कुमार गौतम पुत्र गिरजाशंकर धीरज कुमार गौतम पुत्र सन्तोष कुमार गौतम को गिरफ्तार कर लिया।दोनों युवक गांव में घूम-घूमकर झूठी बातें फैला रहे थे और लोगों को गुमराह कर रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चालान के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
पुलिस प्रशासन की अपील है कि लोग किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें।
COMMENTS