नायब तहसीलदार ने समाधान दिवस पर फरियादियों की सुनी समस्या अनवर हुसैन बरसठी,जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर समाधान दिवस का आयोजित हुआ समाधान दिवस...
नायब तहसीलदार ने समाधान दिवस पर फरियादियों की सुनी समस्या
अनवर हुसैन
बरसठी,जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर समाधान दिवस का आयोजित हुआ समाधान दिवस की अध्यक्षता नायब तहसीलदार अमीत कुमार ने किया जितने समस्या थे ज़मीन सम्बंधित समस्या और नायब तहसीलदार अमीत कुमार ने कहा कि जो भी जमीन सम्बन्धित समस्या है सम्बंधित लेखपाल गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करे ताकि जमीन सम्बन्धित समस्या कम हो सके जमीन सम्बन्धित कुल 6 प्रार्थना पत्र पड़े एक का मौके पर निस्तारण कर दिया गया और पांच प्रार्थना पत्र संबंधित को दे दिया गया समाधान दिवस से पड़े सभी प्रार्थना पत्र का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया उपस्थित रहे अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक क्राइम मनोज कुमार पाण्डेय उपनिरीक्षक अम्ब्रीश कुमार सिंह राजस्व निरीक्षक लेखपाल राम सिरोमणी लेखपाल शिवशंकर यादव लेखपाल मंसूर बेग लेखपाल शिव शंकर स्वामी राजस्व संबंधित लेखपाल उपस्थित रहे।

COMMENTS