वाजिदपुर में कार का शीशा तोड़कर कैश चोरी, सीसीटीवी फुटेज वायरल तामीर हसन शीबू जौनपुर । नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में बुधव...
वाजिदपुर में कार का शीशा तोड़कर कैश चोरी, सीसीटीवी फुटेज वायरल
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में बुधवार की शाम सड़क किनारे खड़ी क्रेटा कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा कैश चोरी करने का मामला सामने आया है। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, यूपी सिंह कॉलोनी निवासी आशीष कुमार सिंह किसी कार्यवश वाजिदपुर गए थे। जेसीज व वाजिदपुर तिराहे के बीच उन्होंने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी की और काम से चले गए। लगभग आधे घंटे बाद लौटे तो कार का शीशा टूटा मिला और कार में रखा कैश भी गायब था।
सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना का फुटेज सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

COMMENTS