जफराबाद नगर पंचायत की बोर्ड बैठक सम्पन्न, चेयरमैन उम्मे राहिला बोलीं बिना भेदभाव होंगे विकास कार्य मोहम्मद अल्ताफ जौनपुर/जफराबाद। नगर पंचायत...
जफराबाद नगर पंचायत की बोर्ड बैठक सम्पन्न, चेयरमैन उम्मे राहिला बोलीं बिना भेदभाव होंगे विकास कार्य
मोहम्मद अल्ताफ
जौनपुर/जफराबाद। नगर पंचायत कार्यालय परिसर में शनिवार को चेयरमैन उम्मे राहिला की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभी सभासदों ने अपने-अपने वार्डों में आवश्यक विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किए, जिस पर चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि बजट मिलते ही कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शुरू कराया जाएगा।
बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई जिसमें ईओ विजय कुमार सिंह, चेयरमैन उम्मे राहिला और सभासद मौजूद रहे। सभासद रविकांत मोदनवाल ने मोहल्ला शेखवाड़ा में पाइपलाइन, पेयजल एवं जल निकासी व्यवस्था के साथ इंटरलॉकिंग मरम्मत का प्रस्ताव रखा। वहीं सभासद दिलशाद अहमद ने नगर पंचायत कार्यालय कैंपस में मिट्टी भराई, बाउंड्रीवाल की ऊँचाई बढ़ाने और इंटरलॉकिंग करवाने का सुझाव दिया।
चेयरमैन उम्मे राहिला (पत्नी डॉ. सरफराज खान) ने स्पष्ट कहा कि “सभासदों द्वारा दिए गए सभी प्रस्तावों पर बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जाएंगे। हर वार्ड में जरूरी कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।” उन्होंने बताया कि नगर पंचायत की ओर से साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण और हैंडपंपों की मरम्मत नियमित रूप से कराई जा रही है, जिसकी रिपोर्ट फोटो सहित पंचायत समूह में साझा की जाती है।
ईओ विजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पंचायत जफराबाद ने पूरे जनपद की निकायों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि सभी वार्डों में रोस्टर के अनुसार फॉगिंग व साफ-सफाई सुपरवाइजर की निगरानी में कराई जाती है।
बैठक में सभासद रविकांत मोदनवाल, दिलशाद अहमद, परवेज कुरैशी, सिद्दीका बानो, सुलाबी देवी, शमा परवीन, विनोद प्रजापति आदि मौजूद रहे। बैठक सकुशल सम्पन्न हुई।
COMMENTS