डीएम व एसपी का जिला कारागार में औचक निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए कड़े निर्देश अनवर हुसैन जौनपुर। रविवार को जिलाधिकारी जौनपुर और प...
डीएम व एसपी का जिला कारागार में औचक निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए कड़े निर्देश
अनवर हुसैन
जौनपुर। रविवार को जिलाधिकारी जौनपुर और पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने जेल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने बंदी गृह की बैरकों, व्यवस्थाओं और निगरानी तंत्र का गहन निरीक्षण करते हुए जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों ने कहा कि जेल की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने के लिए जेल अधीक्षक समेत संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहते हुए सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
COMMENTS