कांग्रेस के मशाल जुलूस में कम भीड़, पिछले आयोजनों से फीका रहा प्रदर्शन तामीर हसन शीबू जौनपुर। शहर कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार शाम सब्ज़ी मं...
कांग्रेस के मशाल जुलूस में कम भीड़, पिछले आयोजनों से फीका रहा प्रदर्शन
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। शहर कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार शाम सब्ज़ी मंडी स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय से मशाल जुलूस निकाला। “वोट चोरी के खिलाफ, वोट चोर गद्दी छोड़” नारे के साथ आयोजित इस कार्यक्रम का समय शाम 7 बजे तय था।
पार्टी पदाधिकारियों ने इसे लोकतंत्र बचाने और जनता की आवाज़ बुलंद करने का अभियान बताया। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, इस बार भीड़ पहले के मशाल जुलूसों और विरोध प्रदर्शनों की तुलना में काफी कम रही। मुख्य रूप से जिला और शहर इकाई के पदाधिकारी तथा कुछ कार्यकर्ता ही उपस्थित दिखे।
स्थानीय राजनीतिक जानकारों का कहना है कि पिछले वर्षों में कांग्रेस के ऐसे कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की संख्या अधिक रहती थी, जबकि इस बार उपस्थिति अपेक्षाकृत कम नजर आई। कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि यह प्रतीकात्मक जुलूस था और आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा।
विपक्षी दलों के कुछ नेताओं ने भीड़ में आई कमी को कांग्रेस के जमीनी नेटवर्क की चुनौतियों से जोड़ा, हालांकि पार्टी के प्रवक्ताओं ने इसे केवल शुरुआती चरण का आयोजन बताते हुए भविष्य में बड़ी रैलियों की घोषणा की है।
COMMENTS