आरक्षण दिवस पर संविधान मानस्तंभ स्थापना कार्यक्रम, सभासद अलमास ने लगाए शहर भर में स्वागत पोस्टर, धर्मेन्द्र यादव होंगे मुख्य अतिथि तामीर ह...
आरक्षण दिवस पर संविधान मानस्तंभ स्थापना कार्यक्रम, सभासद अलमास ने लगाए शहर भर में स्वागत पोस्टर, धर्मेन्द्र यादव होंगे मुख्य अतिथि
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। आरक्षण दिवस के अवसर पर 26 जुलाई, शनिवार को होटल रिवर व्यू, जौनपुर में संविधान मानस्तंभ स्थापना कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व आज़मगढ़ के पूर्व सांसद मा. श्री धर्मेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रम को लेकर शहर में खासा उत्साह देखा जा रहा है। नगर के प्रमुख चौराहों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों पर अलमास अहमद द्वारा स्वागत पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें कार्यक्रम की सूचना के साथ मुख्य अतिथि और आयोजकों का भव्य स्वागत किया गया है।
अलमास अहमद, जो समाजवादी पार्टी (लोहिया वाहिनी) के राष्ट्रीय सचिव और नगर पालिका परिषद, जौनपुर के सभासद हैं, इस आयोजन के प्रमुख सूत्रधार हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल आरक्षण व्यवस्था के महत्व को रेखांकित करेगा, बल्कि संविधान के प्रति आस्था को भी मजबूत करेगा।
नगरवासियों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक पहल का हिस्सा बनें।
COMMENTS