बयालसी महाविद्यालय को शुद्ध शीतल जल की सौगात ब्लाक प्रमुख बदामा बेदी राम ने वाटर कूलर प्रदान कर दिखाया सामाजिक सरोकार जौनपुर जलालपुर,शिक्ष...
बयालसी महाविद्यालय को शुद्ध शीतल जल की सौगात
ब्लाक प्रमुख बदामा बेदी राम ने वाटर कूलर प्रदान कर दिखाया सामाजिक सरोकार
जौनपुर जलालपुर,शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए ब्लाक प्रमुख बदामा बेदी राम ने बयालसी महाविद्यालय, जलालपुर में विद्यार्थियों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उच्च गुणवत्ता युक्त वोल्टास स्टेनलेस स्टील वाटर कूलर की स्थापना कराई।
यह आधुनिक कूलर अत्याधुनिक तकनीक जैसे लो पावर कंजम्पशन, ट्रॉपिकलाइज्ड कूलिंग सिस्टम और लॉन्ग लास्टिंग स्टेनलेस स्टील बॉडी से लैस है, जो भीषण गर्मी में भी विद्यार्थियों को ताजगी से भरपूर पानी उपलब्ध कराएगा।
इस पहल की सराहना करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलकेश्वरी सिंह ने कहा कि ब्लाक प्रमुख द्वारा उठाया गया यह कदम विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत लाभकारी है और इससे उनका अध्ययन भी बाधित नहीं होगा। शिक्षकों एवं छात्रों ने इस योगदान के लिए बदामा बेदी राम का आभार जताते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।
स्थानीय स्तर पर इस सकारात्मक पहल को एक प्रेरक सामाजिक पहल माना जा रहा है, जिससे अन्य जनप्रतिनिधियों को भी जनहित में योगदान हेतु प्रेरणा मिलेगी।
COMMENTS