"इंडिया टीवी की आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ शिया समुदाय का आक्रोश, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन" तामीर हसन शीबू जौनपुर।शिया समुदाय म...
"इंडिया टीवी की आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ शिया समुदाय का आक्रोश, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन"
तामीर हसन शीबू
जौनपुर।शिया समुदाय में उस समय भारी आक्रोश फैल गया जब एक प्रमुख समाचार चैनल इंडिया टीवी द्वारा ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्ला सैयद अली ख़ामेनाई साहब पर आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की गई। चैनल द्वारा प्रसारित इस बयान में कहा गया कि "खामेनाई साहब ड्रग्स लेकर पूरा दिन सोते रहते हैं", जिससे शिया समुदाय की धार्मिक भावनाएं गहराई से आहत हुई हैं।
इस टिप्पणी के खिलाफ़ शिया समाज ने बुधवार को इमामे जुमा मौलाना महफूज़ुल हसन ख़ान की अगुवाई में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में इस बयान को न सिर्फ़ झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया गया, बल्कि इसे धार्मिक असहिष्णुता फैलाने वाला और समुदाय विशेष को बदनाम करने वाला कृत्य करार दिया गया।
मौलाना महफूज़ुल हसन ख़ान ने जिलाधिकारी को बताया कि ऐसे बयान केवल धार्मिक भावना को आहत ही नहीं करते, बल्कि देश की सामाजिक एकता और भाईचारे को भी नुक़सान पहुंचाते हैं। उन्होंने माँग की कि जिला प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए इंडिया टीवी को मेल के माध्यम से इस आपत्ति से अवगत कराए और चैनल से उक्त विवादित वीडियो को तत्काल प्रभाव से हटवाने की कार्रवाई करे।
जिलाधिकारी ने ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए आश्वासन दिया कि मामला संबंधित चैनल तक पहुँचाया जाएगा और वीडियो को डिलीट कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इस अवसर पर मौजूद प्रमुख लोग:तहसीन शाहिद, शोएब ज़ैदी, शारिक ख़ान, शोएब, क़ायम, विक्की, सैयद मोहम्मद रज़ा, अली प्रिंस, एबाद सहित शिया समाज के अनेक गणमान्य और जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS