*डा राजेश मौर्या चुने गए लायंस क्लब जौनपुर गोमती के निर्विरोध अध्यक्ष* * खुशबू गुप्ता सचिव व नूपुर सिंह कोषाध्यक्ष चुनी गयीं* जौनपुर लायंस...
*डा राजेश मौर्या चुने गए लायंस क्लब जौनपुर गोमती के निर्विरोध अध्यक्ष*
*खुशबू गुप्ता सचिव व नूपुर सिंह कोषाध्यक्ष चुनी गयीं*
जौनपुर लायंस क्लब गोमती की चुनावी सभा चुनाव अधिकारी धनंजय पाठक की अध्यक्षता में नगर के एक होटल में संपन्न हुई। जिसमें आगामी सत्र 2025-26 के लिए अध्यक्ष,सचिव, कोषाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चयन किया गया।
अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता ने आगामी सत्र के अध्यक्ष के लिए डा राजेश मौर्या का प्रस्ताव पेश किया जिसका सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से समर्थन किया। चुनाव अधिकारी के निर्देश पर डा राजेश मौर्या ने अपने संक्षिप्त कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें खुशबू गुप्ता को सचिव, नूपुर सिंह को कोषाध्यक्ष,हसनैन कमर दीपू को उपाध्यक्ष प्रथम, शिवकुमार साहू को उपाध्यक्ष द्वितीय, तथा गौरव श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष तृतीय मनोनीत किया गया। चुनाव अधिकारी धनंजय पाठक द्वारा उपरोक्त सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
बैठक में उपस्थित डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष गुप्ता ने सभी पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डा राजेश जी के नेतृत्व में क्लब सेवा कार्यों के माध्यम से एक नया मुकाम हासिल करेगी। जोन चेयरपर्सन धीरज गुप्ता ने पूरी कार्यकारणी को बधाई देते हुए पूरे जोश व उत्साह के साथ सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश मौर्य ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ हमें यह जिम्मेदारी सौंप गई है मैं उसे पर खडा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा और आप सभी सदस्यों के सहयोग से वर्ष पर्यंत सेवा कार्य चलता रहेगा
।बैठक का संचालन सचिव नवीन मिश्रा एवं धन्यवाद व आभार कोषाध्यक्ष डा रश्मि मौर्या द्वारा ज्ञापित किया गया। बैठक में वीरेंद्र सिंह,प्रतिमा गुप्ता,डॉ सरला गुप्ता, संतोष साहू, देवेश गुप्ता,अनिल अग्रहरि,अनिल कुमार पांडे, दिनेश जायसवाल,सुनील कश्यप, मंगला साहू,शाहिद हुसैन गुड्डू,डा नरेंद्र यादव आदि प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
COMMENTS