महिला ने पड़ोसियों से मिल रही प्रताड़ना को लेकर लगाई सुरक्षा की गुहार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पति संग दी प्रार्थना पत्र, निष्पक्ष ज...
महिला ने पड़ोसियों से मिल रही प्रताड़ना को लेकर लगाई सुरक्षा की गुहार
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पति संग दी प्रार्थना पत्र, निष्पक्ष जांच की मांग
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय पोख्ता चौकी अंतर्गत अहमद खां मंडी मोहल्ला निवासी एक महिला ने अपने पड़ोसियों पर मानसिक व सामाजिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुरक्षा की गुहार लगाई है।
महिला अर्चना मौर्या ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ टिनशेड वाले कच्चे मकान में निवास करती हैं और पिछले कुछ समय से मोहल्ले के कुछ युवकों द्वारा अशोभनीय व्यवहार व गाली-गलौज किए जाने की शिकायत कर रही हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि 10 जून की शाम को क्रिकेट खेलते समय गेंद उनके मकान में आने पर कुछ लोगों ने अपशब्द कहे, विरोध करने पर भीड़ जुटाकर घर पर पथराव और गाली-गलौज की गई, जिससे परिवार को भय और तनाव की स्थिति का सामना करना पड़ा।
महिला का कहना है कि उन्होंने तत्काल बीट प्रभारी को सूचित किया, जिनके समय पर पहुंचने से स्थिति और गंभीर होने से बच गई। उन्होंने अगले दिन कोतवाली थाने में लिखित शिकायत भी दी, परंतु अब तक कोई स्पष्ट कार्रवाई नहीं हुई है।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोगों द्वारा उन्हें फर्जी कानूनी धाराओं में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच व उचित सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला दर्शाता है कि शहरी क्षेत्र में भी यदि पीड़ित की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई न हो, तो आमजन में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास डगमगा सकता है।
COMMENTS