चौकी प्रभारी पर रिश्वतखोरी और जातिसूचक गाली गलौज का आरोप, होमगार्ड ने एसपी से की शिकायत तामीर हसन शीबू जौनपुर । जिले में पुलिसकर्मियों के ...
चौकी प्रभारी पर रिश्वतखोरी और जातिसूचक गाली गलौज का आरोप, होमगार्ड ने एसपी से की शिकायत
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। जिले में पुलिसकर्मियों के कथित भ्रष्ट आचरण और अभद्र व्यवहार से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव निवासी स्वतंत्र कुमार यादव, जो कि पिछले 16 वर्षों से होमगार्ड के पद पर कार्यरत हैं, ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर को एक शिकायती पत्र देकर सिविल लाइंस चौकी प्रभारी सुरेश सिंह और चौकी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला दिनांक 25 मई 2025 का है। स्वतंत्र कुमार यादव के एक रिश्तेदार की कार (नंबर: GA07N6264) शाम करीब 5 बजे होटल रिवर व्यू के पास एक अन्य वाहन से टकरा गई थी। बताया गया कि मामूली क्षति होने के बाद दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया था और पीड़ित पक्ष ने मौके पर ही ₹5,000 नकद क्षतिपूर्ति के रूप में दे दिए थे।
हालांकि, कुछ ही देर बाद अम्बेडकर तिराहा के पास कुछ लोगों ने कार रोककर खुद को सिविल लाइंस चौकी प्रभारी का करीबी बताया और गाड़ी को चौकी ले जाने की बात कहने लगे। आरोप है कि थोड़ी ही देर में दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और गाड़ी को चौकी ले गए। वहीं, चौकी पहुँचने पर कथित रूप से दिवान मिथिलेश ने पीड़ित से ₹10,000 विपक्षी वाहन स्वामी को देने को कहा। मजबूरन स्वतंत्र कुमार यादव ने UPI के माध्यम से ₹10,000 की राशि का भुगतान किया।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब वह गाड़ी लेकर लौटने लगे, तो चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह ने उन्हें भीतर बुलाया और अभद्रता करते हुए कहा, "हमारा हिस्सा कौन देगा, क्या हम मरने बैठे हैं यहाँ?"। जब स्वतंत्र कुमार यादव ने अपना परिचय होमगार्ड के रूप में दिया, तो चौकी प्रभारी ने उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए कहा, "पूरे जिले में सब जानते हैं कि सुरेश सिंह किसी भी मामले में ₹25,000 से कम नहीं लेते।"
इतना ही नहीं, जब पीड़ित ने गाली देने से मना किया, तो सुरेश सिंह ने दिवान मिथिलेश को बुलाकर उन्हें चौकी में बैठा लेने को कहा और पुलिसकर्मियों द्वारा उनके रिश्तेदार को एटीएम ले जाकर अतिरिक्त धनराशि भी वसूल ली गई। शिकायतकर्ता के अनुसार, इस पूरे घटनाक्रम की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उनके पास मौजूद है।
शिकायतकर्ता स्वतंत्र कुमार यादव ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर से गुहार लगाई है कि सिविल लाइंस चौकी प्रभारी सुरेश सिंह व अन्य संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कराकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि वह इस प्रकरण के बाद मानसिक रूप से टूट चुके हैं और उन्हें न्याय की आवश्यकता है।
इस घटना ने एक बार फिर पुलिस महकमे की कार्यशैली और निचले स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस अधीक्षक इस मामले में कितनी तेजी और निष्पक्षता से कार्रवाई करते हैं।
COMMENTS