*उद्यान विभाग मे फलदार पौधो की नयी दरे लागू* जौनपुर जिला उद्यान अधिकारी डा0 सीमा सिंह राणा ने अवगत कराया है कि विभागीय राजकीय पौधशालाओ/प्...
*उद्यान विभाग मे फलदार पौधो की नयी दरे लागू*
जौनपुर जिला उद्यान अधिकारी डा0 सीमा सिंह राणा ने अवगत कराया है कि विभागीय राजकीय पौधशालाओ/प्रक्षेत्रो पर उत्पादित फलदार पौधो की दरे पुनरीक्षित एंव अनुमोदित की गयी है। यह दरे 01 अप्रैल, 2025 से लागू होंगी। जो निम्नवत है - कलमी फलदार पौध यथा-आम कलमी (समस्त प्रजातियां) मूल्य रू0 85, अमरूद कलमी (समस्त प्रजातियां) रू0 65, आवंला कलमी (समस्त प्रजातियां) रू0 65, नींबू गूटी (समस्त प्रजातियां) रू0 40, मुसम्मी रू0 40, कटहल कलमी रू0 60, बेल कलमीरू0 62, अनार (कंटिग द्वारा) रू0 35, बीजू पौधे यथा-आम, अमरूद, कागजी नींबू, करौदा, कटहल, पपीता (अन्य प्रजातियां), आवंला बीजू पौध मूल्य रू0 15 है। जिसमें विक्रय दर पौधशाला स्तर की है, इसमे ढुलाई व्यय सम्मिलित नही है।
इच्छुक कृषक राजकीय पौधशाला पालीटेक्निक और बक्शा पौधशाला से सम्पर्क कर नकद मूल्य पर कलमी व बीजू पौध प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी जौनपुर से सम्पर्क किया जा सकता है।
COMMENTS