बच्चों का हुआ टीकाकरण और किए गए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक जौनपुर जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला नासही में स्थित एम एच कान्वेंट स्कूल के ...
बच्चों का हुआ टीकाकरण और किए गए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक
जौनपुर जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला नासही में स्थित एम एच कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं टी डी टीकाकरण के अंतर्गत आज स्कूल प्रांगण में टीकाकरण करने के लिए सबसे पहले स्वास्थ विभाग की टीम पहुंची और एन एम नेहा कुमारी स्कूल में उपस्थित सभी बच्चों को टी डी टीके के बारे जानकारी दी और उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया जो इस टीके को लगवा लेगा फिर उसे बार-बार टेटनेस का टीका लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि बच्चे खेलते हैं कूदते हैं जिस की चोट लग जाती है खरोच आ जाती है तो टिटनेस का टीका लगवाना पड़ता है बच्चों को लाइन में खड़ा कर एक-एक बच्चों को टीका लगाया और उसकी सावधानियां बताइए इस अवसर पर स्वास्थ कर्मी जमील अहमद उषा नेहा कुमारी और निशि रश्मिता आफरीन रिंकी बुशरा रूपेश संदीप धीरज जितेंद्र आदि लोगों उपस्थित रहे
COMMENTS