पुलिस सहायता केंद्र के सामने दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल तामीर हसन शीबू जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के सिहौली चौराहा के पा...
पुलिस सहायता केंद्र के सामने दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल
तामीर हसन शीबू
जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के सिहौली चौराहा के पास उस समय हड़कंप मच गया जब दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों तरफ से जमकर लाठी-डं
डे चले। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह पूरी घटना हाल ही में बने पुलिस सहायता केंद्र के ठीक सामने घटित हुई, लेकिन पुलिस की कोई मौजूदगी मौके पर नहीं दिखी।
घटना का वीडियो किसी राहगीर द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, जो तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के लोग सड़क पर लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सिहौली चौराहे के पास कुछ ही दिन पहले नया पुलिस सहायता केंद्र (पुलिस बूथ) स्थापित किया गया था, जिसका उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में शीघ्र पुलिस सहायता मुहैया कराना था। लेकिन घटना के समय पुलिस बूथ बंद था और उस पर ताला लटका मिला। लोगों का कहना है कि कई बार पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन काफी देर तक कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा।
ग्रामीणों का आरोप है कि यदि पुलिस समय पर पहुंचती, तो झगड़ा टल सकता था और हिंसा की नौबत नहीं आती। झगड़े में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना भी सामने आ रही है, हालांकि अभी तक पुलिस द्वारा कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठते हुए ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कराने तथा जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस सम्बन्ध मे थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है
COMMENTS