दबंगों ने पुश्तैनी जमीन पर किया जबरन कब्जा, पीड़ित ने पुलिस महानिदेशक से लगाई न्याय की गुहार तामीर हसन शीबू जौनपुर ,जिले के शाहगंज थाना क्षे...
दबंगों ने पुश्तैनी जमीन पर किया जबरन कब्जा, पीड़ित ने पुलिस महानिदेशक से लगाई न्याय की गुहार
तामीर हसन शीबू
जौनपुर,जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के राजापुर सहावें गांव निवासी ओमप्रकाश चन्द ने आरोप लगाया है कि कुछ दबंग किस्म के लोगों ने उनकी पुश्तैनी आबादी की जमीन पर जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। पीड़ित का कहना है कि उसने कई बार पुलिस को सूचना दी, लेकिन स्थानीय थाना स्तर पर कोई मदद नहीं मिली। अब पीड़ित ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से न्याय की गुहार लगाई है।
ओमप्रकाश चन्द के अनुसार, यूनुसपुर गांव निवासी आदित्य पुत्र ओमप्रकाश और सैफपुर जपटापुर निवासी सोले राजभर पुत्र जियालाल राजभर करीब 50-60 अज्ञात लोगों को साथ लेकर जबरन उनकी पुश्तैनी जमीन पर दीवार बनवाने लगे। यह जमीन वर्तमान में कृषि उपयोग में है, जहां मड़हा, ट्यूबवेल, चारा मशीन, जानवर बांधने की जगह और अन्य संसाधन मौजूद हैं।
पीड़ित का दावा है कि जब उन्होंने विरोध किया, तो दबंगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगे। उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शाहगंज थाने बुलाया गया, लेकिन वहां कथित रूप से पीड़ित की कोई बात नहीं सुनी गई और उन्हें अपशब्द कहकर भगा दिया गया।
इसके बाद दबंगों ने दोबारा अवैध निर्माण शुरू कर दिया। पीड़ित ने फिर से पुलिस को सूचना दी, लेकिन दबंगों की दबंगई के आगे कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ओमप्रकाश का आरोप है कि स्थानीय थाना प्रभारी की मिलीभगत से यह अवैध निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी खुलेआम दावा कर रहे हैं कि उन्होंने पुलिस को पैसे देकर अपनी ओर कर लिया है।
पीड़ित ने बताया कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं कि अगर उन्होंने कोई और कदम उठाया तो उन्हें जान से मारकर जमीन में ही दफना दिया जाएगा।
मामले में पुलिस की निष्क्रियता से क्षुब्ध होकर पीड़ित ने अब उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक से इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कराकर दबंगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
COMMENTS