बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान में लगा ड्रीमलैंड मेला बना अव्यवस्था और असुरक्षा का अड्डा तामीर हसन शीबू जौनपुर, शहर के प्रतिष्ठित बीआरपी इंटर कॉ...
बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान में लगा ड्रीमलैंड मेला बना अव्यवस्था और असुरक्षा का अड्डा
तामीर हसन शीबू
जौनपुर, शहर के प्रतिष्ठित बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में इन दिनों चल रहा ड्रीमलैंड प्रदर्शनी एवं मेला मनोरंजन से ज्यादा असुविधा और अव्यवस्था का कारण बनता जा रहा है। लोगों की भारी भीड़, अव्यवस्थित व्यवस्था और सुरक्षा के अभाव ने मेले की छवि को नकारात्मक बना दिया है।
सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति
मेले में भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे और परिवार आते हैं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर सिर्फ कुछ प्राइवेट गार्ड ही तैनात हैं। न तो पुलिस की स्थायी व्यवस्था है, न ही आपात स्थिति से निपटने के कोई पुख्ता इंतजाम। भीड़भाड़ वाले माहौल में जेबकतरी और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन आयोजकों और प्रशासन की तरफ से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया।
साफ-सफाई और शौचालय की हालत बेहद खराब
मेले में साफ-सफाई की हालत बद से बदतर है। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं और बदबू से आने-जाने वालों को परेशानी हो रही है। शौचालय की सुविधा नाम मात्र की है और जो उपलब्ध हैं, उनकी हालत देखने लायक नहीं।
ओवररेटिंग और मनमानी वसूली
झूले, खेल और खाने-पीने की दुकानों में मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। कोई भी दर निर्धारित नहीं है और न ही किसी पर नियंत्रण। आम नागरिकों की जेब पर बेवजह बोझ डाला जा रहा है, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की निगरानी नजर नहीं आती।
स्थानीय लोगों में बढ़ रहा आक्रोश
विद्यालय परिसर में इस तरह की अव्यवस्थित प्रदर्शनी लगाए जाने को लेकर स्थानीय अभिभावकों और आम नागरिकों में नाराजगी है। उनका कहना है कि जहां शिक्षा का माहौल होना चाहिए, वहां व्यवसायिक और असुरक्षित गतिविधियां चलाई जा रही हैं। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
प्रशासन मौन, आयोजक बेपरवाह
पूरे आयोजन में जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। न तो कोई नियमित निगरानी हो रही है और न ही आयोजकों को नियमों के पालन के लिए बाध्य किया गया है। यदि समय रहते स्थिति न सुधारी गई तो किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता।
अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन जागेगा या फिर यह मेला एक और हादसे का इंतजार कर रहा है?
COMMENTS