होटलों में चल रहे गोरखधंधे ने ली इंसानियत की आबरू, किशोरी से दुष्कर्म का मामला आया सामने थाना-चौकी की मिलीभगत से खुलेआम चल रहा अनैतिक धंधा,...
होटलों में चल रहे गोरखधंधे ने ली इंसानियत की आबरू, किशोरी से दुष्कर्म का मामला आया सामने
थाना-चौकी की मिलीभगत से खुलेआम चल रहा अनैतिक धंधा, प्रशासन मौन
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। शहर के होटलों में बिना किसी सत्यापन के घंटों के हिसाब से कमरे दिए जा रहे हैं। बिना वैध पहचान पत्र के युवक-युवतियों को कमरा मुहैया कराना आम बात हो गई है। यह अनैतिक कार्य न सिर्फ सामाजिक तानेबाने को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि अपराधों को भी बढ़ावा दे रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस गोरखधंधे में थाना और चौकी स्तर पर कुछ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत भी सामने आ रही है, जो जांच-पड़ताल के नाम पर सिर्फ खानापूरी करते हैं या मोटी रकम लेकर आंखें मूंदे रहते हैं।
ताजा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक 18 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है। जानकारी के मुताबिक, किशोरी मंगलवार सुबह स्कूल के लिए निकली थी। इसी दौरान इंस्टाग्राम पर बने युवक मित्र ने उसे मिलने के लिए बुलाया। पहले दोनों शाही किला घूमने गए, फिर युवक उसे ओलंदगंज स्थित एक होटल में ले गया।
होटल प्रबंधन ने न तो युवती की उम्र का सत्यापन किया और न ही कोई पहचान पत्र लिया। होटल में युवक ने किशोरी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। घटना के बाद किशोरी की हालत बिगड़ने लगी और वह अचेत हो गई। युवक उसे आनन-फानन में जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचा। अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता को देखते हुए तुरंत भंडारी चौकी को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, होटल प्रबंधन की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में संचालित होटलों की सघन जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
इस घटना ने एक बार फिर शहर में युवाओं के बीच बढ़ती सोशल मीडिया मित्रता, होटल संचालकों की लापरवाही और प्रशासन की निष्क्रियता को उजागर कर दिया है। यदि समय रहते सख्त कदम न उठाए गए, तो ऐसी घटनाएं समाज को और अधिक शर्मसार करती रहेंगी।
COMMENTS