तेज़ रफ़्तार स्कूटी सवार ने स्कूली छात्र को मारी टक्कर, स्कूल प्रशासन ने दबाया मामला, वीडियो वायरल अनवर हुसैन जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षे...
तेज़ रफ़्तार स्कूटी सवार ने स्कूली छात्र को मारी टक्कर, स्कूल प्रशासन ने दबाया मामला, वीडियो वायरल
अनवर हुसैन
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटाला मस्जिद के सामने स्थित जौनपुर पब्लिक स्कूल के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज़ रफ़्तार स्कूटी सवार ने एक स्कूली छात्र को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्कूटी चालक मौके से फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्र स्कूल से बाहर निकल रहा था तभी तेज़ गति से आ रही स्कूटी ने उसे सामने से टक्कर मार दी। घायल छात्र को मौके पर मौजूद लोगों ने उठाया और स्कूल के अंदर ले गए। इस घटना के बावजूद स्कूल प्रशासन ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया। बल्कि प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की।
हैरानी की बात यह है कि इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टक्कर का दृश्य साफ तौर पर देखा जा सकता है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है और प्रशासनिक निष्क्रियता पर सवाल उठने लगे हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी स्कूटी चालक की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही स्कूल प्रशासन पर भी लापरवाही बरतने के आरोप में जांच होनी चाहिए।
COMMENTS