बलुआ घाट ओवरहेड टैंक का उद्घाटन अब तक अधर में, जनता जल संकट से त्रस्त तामीर हसन शीबू जौनपुर। नगर क्षेत्र के बलुआ घाट मोहल्ले में दो वर्ष...
बलुआ
घाट ओवरहेड टैंक का उद्घाटन अब तक अधर में, जनता जल संकट से त्रस्त
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। नगर क्षेत्र के बलुआ घाट मोहल्ले में दो वर्ष पूर्व करोड़ों की लागत से निर्मित ओवरहेड टैंक का अब तक उद्घाटन न हो पाना नगरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। एक ओर जहां टैंक निर्माण के समय इसे इलाके की जल समस्या का स्थायी समाधान बताया गया था, वहीं दूसरी ओर दो साल बीत जाने के बाद भी इसका उपयोग शुरू न होना प्रशासनिक उदासीनता को उजागर करता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि टैंक का निर्माण कार्य बहुत पहले ही पूरा हो चुका है। पाइपलाइन बिछाने से लेकर सभी जरूरी उपकरण भी स्थापित किए जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद अब तक जल आपूर्ति शुरू नहीं की गई। गर्मी के इस भीषण दौर में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। महिलाएं और बच्चे कई-कई किलोमीटर दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं।
जनता का आरोप है कि ओवरहेड टैंक को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही अब असहनीय होती जा रही है। सवाल यह भी उठता है कि जब सब कुछ तैयार है, तो फिर उद्घाटन की औपचारिकता में देरी क्यों की जा रही है? क्या जनता को पानी जैसे मूलभूत अधिकार के लिए भी अब राजनीति का मोहताज होना पड़ेगा?
वहीं, कुछ सामाजिक संगठनों और जागरूक नागरिकों ने इस मुद्दे पर प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से ओवरहेड टैंक का उद्घाटन कर जल आपूर्ति शुरू की जाए, अन्यथा वे व्यापक जन आंदोलन को बाध्य होंगे।
अब देखना यह है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि कब नींद से जागते हैं और कब बलुआ घाट के निवासियों को उनके हिस्से का पानी मिल पाता है।
COMMENTS