रामपुर विद्युत उपकेंद्र के एसएसओ अविनाश यादव का नर्तकी संग डांस करते वीडियो वायरल, फिर उठे सवाल तामीर हसन शीबू जौनपुर जनपद के रामपुर विद्य...
रामपुर विद्युत उपकेंद्र के एसएसओ अविनाश यादव का नर्तकी संग डांस करते वीडियो वायरल, फिर उठे सवाल
तामीर हसन शीबू
जौनपुर जनपद के रामपुर विद्युत उपकेंद्र में तैनात एसएसओ (सब स्टेशन ऑपरेटर) अविनाश यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक नर्तकी के साथ मंच पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं, वीडियो में वे नर्तकी पर पैसे उड़ाते भी दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो रामपुर बाजार में आयोजित एक निजी पार्टी का है, जहां अविनाश यादव ने ड्यूटी के समय पहुंचकर नाच-गाने का आनंद लिया।
स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि एसएसओ मंच पर नशे की हालत में थे और उन्होंने अपने पद की गरिमा को ताक पर रखकर सार्वजनिक रूप से नाचने का प्रदर्शन किया। इस वीडियो के वायरल होते ही विद्युत विभाग में एक बार फिर हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी अविनाश यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे रामपुर विद्युत उपकेंद्र के अंदर शराब और कबाब की दावत उड़ाते नजर आ रहे थे। उस समय एसडीओ मुरलीधर मौर्य ने उक्त वीडियो को पुराना बताते हुए किसी भी प्रकार की कार्रवाई से इनकार कर दिया था। लेकिन अब नर्तकी संग मंच पर डांस का नया वीडियो सामने आने के बाद विभागीय लापरवाही और अनुशासनहीनता को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं।
स्थानीय जनता का कहना है कि विभाग द्वारा समय रहते कोई सख्त कदम न उठाए जाने के कारण एसएसओ के हौसले बुलंद हैं। ड्यूटी के दौरान ऐसी हरकतें न केवल विभाग की छवि को धूमिल कर रही हैं, बल्कि आम जनता के विश्वास को भी चोट पहुँचा रही हैं।
अब देखना यह है कि विद्युत विभाग इस ताजा वायरल वीडियो के बाद क्या कोई ठोस कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी पुराने वीडियो की तरह ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
COMMENTS