‘यूथ फॉर वन नेशन, वन इलेक्शन’ कार्यक्रम को मिला जनसमर्थन युवा मोर्चा द्वारा सदर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब, ‘एक राष्ट्...
‘यूथ फॉर वन नेशन, वन इलेक्शन’ कार्यक्रम को मिला जनसमर्थन
युवा मोर्चा द्वारा सदर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार का स्वागत
जौनपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा आयोजित ‘यूथ फॉर वन नेशन, वन इलेक्शन’ कार्यक्रम को आमजन का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं, बुद्धिजीवियों, व्यापारियों और नागरिकों ने भाग लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत "एक राष्ट्र, एक चुनाव" के विचार का समर्थन किया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने एकमत होकर कहा कि बार-बार चुनाव होने से न केवल समय और संसाधनों की बर्बादी होती है, बल्कि इससे देश के विकास कार्यों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यदि लोकसभा और सभी विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाएं तो इससे प्रशासनिक, आर्थिक और राजनीतिक स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा।
युवाओं ने उठाई एक राष्ट्र, एक चुनाव की आवाज
युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर आम जनता से संवाद स्थापित किया और ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के लाभों से उन्हें अवगत कराया। युवाओं ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी अब बार-बार चुनावों के बोझ से मुक्ति चाहती है और विकास की राजनीति को प्राथमिकता देना चाहती है।
कार्यक्रम के दौरान पोस्टर, बैनर और जनसंपर्क के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। जनमानस ने इस पहल को देश के लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और सरकार की इस दूरदर्शी सोच का स्वागत किया।
युवा मोर्चा के पदाधिकारीयों ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने जो सोच प्रस्तुत की है, वह देश को एक नई दिशा देने वाली है। इससे न सिर्फ समय और धन की बचत होगी, बल्कि सरकारें विकास कार्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेंगी।"
कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित रूप से किया गया और उपस्थित जनसमूह ने तालियों के साथ ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के पक्ष में समर्थन जताया।
समापन में यह संदेश दिया गया कि देशहित में अब समय आ गया है कि इस विचार को व्यापक समर्थन मिलकर इसे लागू किया जाए, ताकि भारत एक संगठित और सशक्त लोकतंत्र की दिशा में और तेजी से आगे बढ़ सके।
इस कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा दिव्यांशु सिंह शशांक सिंह आकाश मौर्य ,अजय सोनी ,अंकित निषाद ,राहुल साहू,,सत्यम रावत ,वैभव रावत ,विष्णु गोस्वामी ,आदर्श जायसवाल ,एवं समस्त पदाधिकारीगण मौजूद रहे
COMMENTS