मुख्य अतिथि की गैरमौजूदगी ने बढ़ाई हलचल, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व शहर अध्यक्ष के स्वागत समारोह में नहीं पहुंचे नदीम जावेद अनवर हुसैन जौनपुर। ...
मुख्य अतिथि की गैरमौजूदगी ने बढ़ाई हलचल, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व शहर अध्यक्ष के स्वागत समारोह में नहीं पहुंचे नदीम जावेद
अनवर हुसैन
जौनपुर। कांग्रेस पार्टी के संगठन में हाल ही में हुए बदलावों के बाद पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह और शहर अध्यक्ष आरिफ खान के स्वागत में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 7 अप्रैल को हिंदी भवन में आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मेलन व पदग्रहण समारोह को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नदीम जावेद को आमंत्रित किया गया था। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि कार्यक्रम में वह मौजूद नहीं रहे। उनकी गैरमौजूदगी को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
जहाँ एक ओर कार्यक्रम में जिले भर से आए कार्यकर्ताओं ने अपने नवनियुक्त अध्यक्षों का गर्मजोशी से स्वागत किया, वहीं दूसरी ओर मुख्य अतिथि के न आने से कई कार्यकर्ता मायूस दिखे। इस बात को लेकर न केवल कार्यक्रम में बल्कि सोशल मीडिया और पार्टी के अंदरूनी हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है।
हालांकि, नदीम जावेद की अनुपस्थिति के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन पार्टी के कुछ सूत्रों का कहना है कि यह संगठनात्मक समन्वय की कमी का नतीजा हो सकता है।
कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने संगठन को मजबूत करने और आने वाले चुनावों की तैयारियों को लेकर अपने विचार रखे। लेकिन मुख्य अतिथि की अनुपस्थिति ने कार्यक्रम की चमक को फीका कर दिया।
अब देखना यह होगा कि पार्टी इस विषय पर क्या रुख अपनाती है और क्या नदीम जावेद खुद इस मामले में कोई सफाई देते हैं या नहीं।
COMMENTS