पेट्रोल पंप के ऑफिस में लगी आग, शार्ट सर्किट बना कारण, समय रहते पाया गया काबू जौनपुर, शुक्रवार शाम करीब 5:50 बजे फायर स्टेशन चौकियां कंट्र...
पेट्रोल पंप के ऑफिस में लगी आग, शार्ट सर्किट बना कारण, समय रहते पाया गया काबू
जौनपुर, शुक्रवार शाम करीब 5:50 बजे फायर स्टेशन चौकियां कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि सिरकोनी टोल प्लाज़ा के पास स्थित भारत पेट्रोल पंप के ऑफिस में आग लग गई है। सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी (FSO) जौनपुर के नेतृत्व में एक फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई।
मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि आग राज देवी ऑटो सप्लाई, बंदीपुर, सिरकोनी, जौनपुर स्थित पेट्रोल पंप के ऑफिस में लगी थी। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में हुए शॉर्ट सर्किट को माना गया है। आग से ऑफिस में मौजूद इलेक्ट्रिक केबल, फर्नीचर, लैपटॉप, कंप्यूटर, एयर कंडीशनर आदि जलकर क्षतिग्रस्त हो गए।
फायर ब्रिगेड की तत्परता और प्रभावी कार्रवाई के चलते आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
COMMENTS