शौचालय भवन पर पूर्व चेयरमैन का नाम हटाकर वर्तमान अध्यक्ष का नाम अंकित, सोशल मीडिया पर बवाल तामीर हसन शीबू जौनपुर । नगर पालिका परिषद जौनपुर म...
शौचालय भवन पर पूर्व चेयरमैन का नाम हटाकर वर्तमान अध्यक्ष का नाम अंकित, सोशल मीडिया पर बवाल
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर में शौचालय भवन पर पूर्व अध्यक्ष का नाम हटाकर वर्तमान चेयरमैन का नाम लिखवाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जैसे ही यह मामला सामने आया, सोशल मीडिया पर सभासदों ने जमकर विरोध करते हुए तीखी टिप्पणियां शुरू कर दीं। मामले ने तूल पकड़ा तो आनन-फानन में नगर पालिका प्रशासन ने वर्तमान चेयरमैन मनोरमा मौर्या का नाम मिटवा तो दिया, लेकिन पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन का नाम अब तक नहीं लिखा गया है।
मामला उस वक्त उठा जब कचहरी रोड स्थित शेखपुरा तिराहा व सिपाह के पास बने अत्याधुनिक शौचालयों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिन पर पहले लिखे गए तत्कालीन अध्यक्ष दिनेश टण्डन का नाम हटाकर वर्तमान अध्यक्ष मनोरमा मौर्या का नाम अंकित कर दिया गया था।
गौरतलब है कि वर्ष 2015-2016 में नगर पालिका परिषद ने शहर में दर्जन भर से अधिक अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण कराया था। निर्माण के बाद इन शौचालयों पर तत्कालीन अध्यक्ष, जिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, इंजीनियर व क्षेत्रीय सभासदों के नाम अंकित किए गए थे।
इस पूरे प्रकरण को लेकर जब चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. रामसूरत मौर्या से बात की तो उन्होंने पहले साफ इंकार किया। बाद में उन्होंने कहा, “प्रकरण मेरे संज्ञान में आया है, हम देखते हैं कि यह सब कैसे हुआ।” उन्होंने यह भी दावा किया कि स्वच्छता सर्वे के लिए आई टीम ने गलती से ऐसा कर दिया।हालांकि, सवाल यह उठता है कि स्वच्छता सर्वे टीम का कार्य किसी नाम को मिटाना या नया नाम लिखवाना नहीं होता, ऐसे में इस कार्रवाई की वैधता पर प्रश्नचिह्न लग गया है। शहर के प्रबुद्ध नागरिक भी इस ‘नामों के खेल’ को लेकर हैरान हैं। आमजन का कहना है कि यदि किसी को नाम की शोहरत चाहिए तो उसे कुछ ऐतिहासिक कार्य करके अर्जित किया जाना चाहिए, न कि पूर्व के कार्यों पर अपना नाम चिपकाकर।
COMMENTS